एशियाई भारोत्तोलन प्रतियोगिता (Asian Weightlifting Championships) में, कल मीराबाई चानू ने महिलाओं की 49 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क श्रेणी में 119 किलोग्राम वज़न उठाकर विश्व रिकार्ड बनाया। ताशकंद में हो रही इस प्रतियोगिता में, 26 वर्षीया चानू ने स्नैच में 86 किलोग्राम वज़न उठाया। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 119 किलोग्राम वज़न उठाकर चीन की चियांग हुइहुआ का 118 किलोग्राम का रिकार्ड तोड़कर विश्व रिकार्ड कायम किया। दोनों श्रेणियों में कुल मिलाकर उन्होंने 205 किलोग्राम वज़न उठाया और कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही, चानू ने तोक्यो ओलिंपिक में अपनी जगह पक्की कर ली है।
प्रतियोगिता का स्वर्ण चीन की होउ चीहुई ने जीता जिन्होंने कुल 213 किलोग्राम भार उठाया। चीन की ही चियांग हुइहुआ ने 207 किलोग्राम भार के साथ रजत पदक जीता।