कोरबा (IP News). डेढ़ दिन बाद कोयला व मिट्टियुक्त मलबे में दबे ठेका श्रमिक का शव बरामद हुआ। दूसरे दिन भी सुबह से एनडीआरएफ सहित अन्य टीम मलबे को खंगालने में लगी हुई थी।

गुरुवार की सुबह एसईसीएल कुसमुंडा खदान में कोयला व मिट्टी वाले मलबे के साथ ठेका श्रमिक सुरेश दास महंत बह गया था और खदान के नीचे की और एकत्र पानी में समाहित हो गया था। गुरुवार को तेज बारिश के कारण खदान में लैंड स्लाइड जैसी घटना हुई थी और इसके मलबे की चपेट में दो ठेका श्रमिक आ गए थे।

एक श्रमिक पाइप के सहारे बच गया, लेकिन सुरेश तेज बहाव में बह गया। कल से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था। आज करीब 36 घंटों बाद ठेका श्रमिक का शव बरामद हुआ। बताया गया है कि मलबे के बीच पाइप के नीचे बॉडी दबी हुई थी।

  • Website Designing