बिलासपुर (IP News). एसईसीएल के निदेशक (वित्त) एस.एम. चौधरी को प्रतिष्ठित इन्सटिट्यूट आफ काॅस्ट एकाउन्ट्स आफ इण्डिया द्वारा बेस्ट सीएमए सीएफओ अवार्ड प्रदान किया गया है। यह अवार्ड संस्थान के 6वें सीएमए अवार्ड के अंतर्गत दिनेश कुमार श्राफ, भूतपूर्व चेयरमेन, पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस रेगुलेट्री बोर्ड की अध्यक्षता वाली ज्यूरी के द्वारा घोषित किया गया। इन्सटिट्यूट आफ काॅस्ट एकाउन्ट्स आफ इण्डिया के प्रेसिडेन्ट सीएमए विश्वरूप बसु द्वारा उक्त आशय की जानकारी प्रदाय की गयी। वित्तीय क्षेत्र व अध्ययन से संबंधित यह प्रतिष्ठित संस्थान पार्लियामेंट के एक्ट के अधीन एक सांविधिक संस्था है। श्री चौधरी को यह पुरस्कार पब्लिक मेनुफेक्चरिंग मेगा श्रेणी में दिया गया है। ज्ञात हो कि एस.एम. चौधरी एसईसीएल के निदेशक वित्त के साथ-साथ निदेशक (कार्मिक) के पद पर भी कार्य कर रहे हैं।
इसके पूर्व भी इन्सटिट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट आफ इण्डिया द्वारा वर्ष 2017 के लिए श्री चौधरी को सार्वजनिक उपक्रम में चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट व सीएफओ की भूमिका में उल्लेखनीय कार्य निष्पादन के लिए अवार्ड प्रदान किया गया था।
एस.एम. चौधरी ने दिनांक 12.10.2019 को एसईसीएल के निदेशक (वित्त) का पदभार ग्रहण किया था। वे क्वालिफाईड चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट, कास्ट एण्ड मैनेजमेंट एकाउन्टेन्ट तथा कम्पनी सेक्रेट्री हैं। उन्होंने चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट इन्सटिट्यूट आफ इण्डिया से आईएफआरएस एवं अप्रत्यक्ष करों से संबंधित सर्टिफिकेट कोर्स भी पूरा किया है। वे इसके पूर्व डब्ल्यूसीएल में 3 वर्षों से अधिक समय तक निदेशक (वित्त) रह चुके हैं।