SECL
SECL

बिलासपुर (IP News). एसईसीएल कर्मियों को भी कोविड-19 की वैक्सिन लगेगी। टीकाकरण का अभियान 18 मार्च, 2021 से प्रारंभ हो रहा है। कोविड का टीका 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग के सभी कर्मचारियों को लगाया जाएगा। 18 मार्च को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर स्थित इंदिरा विहार हेल्थ सेंटर में टीकाकरण के लिए पंजीयन का कार्य होगा। पंजीयन के लिए कर्मियों को अपने साथ मेडिकल कार्ड एवं आधार कार्ड साथ लाना होगा। बताया गया हैै कि पहले दिन पंजीयन का ही कार्य होगा। पंजीयन स्थल पर राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण की जानकारी दी जाएगी।

एसईसीएल के प्रोजेक्ट अस्पातालों में भी कोविड वैक्सिन लगाने का कार्य हो रहा है, लेकिन यहां 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग के ऐसे लोगों को टीका लगाने में प्राथमिकता दी जा रही है जो किसी प्रकार की बिमारी से ग्रस्त हैं। बिलासपुर में आज से सभी कर्मियों का टीका लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। बताया गया है कि प्रोजेक्ट अस्पतालों में भी 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग के सभी कर्मियों को टीकाकरण जल्द ही शुरू हो जाएगा।

  • Website Designing