कोरबा। एसईसीएल के कोरबा परियोजना अंतर्गत अंबिका ओपनकास्ट माइंस को पर्यावरणीय मंजूरी प्रदान की गई हैे। इस खदान को पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु 7 नवम्बर, 2019 को जनसुनवाई आयोजित हुई।
अंबिका कोयला खदान कोरबा जिले के पाली विकासखंड के ग्राम करतला में स्थित है। खदान से सालाना 1.35 मिलियन टन का कोयला उत्त्पादन होगा। यहां 7.60 मिलियन टन कोयला भंडारित है। खदान की आयु केवल नौ वर्ष की है।
अंबिका एवं करतली में रेलवे साइडिंग भी विकसित होगी। ईस्ट- वेस्ट रेल कारीडोर से इसे जोड़ा जाएगा।
खदान से 440 परिवार प्रभावित हो रहे हैं। इनमें अब तक 213 परिवारों को ही क्षतिपूर्ति प्रदान की गई है।