कोरबा (IP News). कोयला उद्योग में 18 अगस्त को होने वाली हड़ताल की तैयारी जोरशोर से शुरू हो चुकी है। हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति तय करने गुरुवार को एसईसीएल गेवरा एरिया के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई। बैठक में रेशमलाल यादव, अरुण कुमार सिंह, बीएन शुक्ला, दीपक उपाध्याय, जेनाराम, सीताराम साहू, केपी अघरिया आदि नेताओं की उपस्थिति हुई।
9 अगस्त को भारत बचाओ आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी पर जोर दिया गया। कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ होने जा रही 18 अगस्त की हड़ताल को सफल बनाने के लिए एक दिन सम्मेलन किया जाएगा। यह सम्मेलन 12 अगस्त को गेवरा में होगा। बैठक में इसकी रूपरेखा तैयार की गई।