कोरबा (आईपी न्यूज़)। कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के मद्देनजर एसईसीएल, गेवरा क्षेत्र द्वारा अपने अधिकारी, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों हेतु तीन क्वारेंटाइन सेंटर संचालित किये जा रहे हैं।

जारी लॉकडाउन से पूर्व जो अधिकारी, कर्मचारियों एवं उनके परिजन, अधिकतर बाहर पढाई कर रहे बच्चे जो की लॉकडाउन के कारण अन्यत्र फंस गये थे, वे अब लॉक डाउन में छूट मिलने के बाद वापस गेवरा आ रहे हैं। इन्हें गेवरा क्षेत्र द्वारा संचालित सीईटीआई हॉस्टल, वर्कर्स क्लब एवं स्वरांजलि संगीत सेंटर में 14 दिवस हेतु मुफ्त क्वारेंटाइन किया जा रहा है और उनके लिए मुफ्त भोजन-पानी की व्यवस्था भी जा रही हैं।

स्वरांजलि संगीत सेंटर को महिला सुरक्षा के मद्देनज़र लड़कियों, महिलाओं हेतु आरक्षित किया गया है। क्वारेंटाइन सेंटर्स में ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था में साफ़-सफाई के साथ-साथ कोरोना वाइरस से बचाव के सभी एहतियात जैसे फेस कवर, मास्क को अनिवार्य रूप से पहनकर और सैनिटाइजर, हैण्डशॉप आदि के उपयोग के साथ-साथ ‘सामाजिक दुरी’ का उचित पालन भी सुनिश्चित किया जा रहा है। उक्त सेंटर्स में क्वारेंटाइन किये गये व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच हेतु राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स के साथ-साथ एनसीएच, गेवरा के विभागीय डॉक्टर्स द्वारा निरंतर सुबह-शाम स्वास्थ्य जांच एवं थर्मल स्क्रीनिग की जाती है।

सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये हैं तथा 24×7 घंटे सीसीटीवी कैमरों एवं सुरक्षा गार्डों की निगरानी सुनिश्चित की गयी है। उक्त क्वारेंटाइन सेंटर्स के संचालन में गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके पाल के नेतृत्व में चिकित्सा सेवाए प्रमुख डॉ. बेहरा, संजीव मेहता, ओएसडी अविनाश शुक्ल, जे साईं खेतकर एवं रवि कुमार आदि अधिकारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रबंधन ने बताया कि तीनों सेंटर्स में कुल 120 बेड की व्यवस्था है।

  • Website Designing