शहडोल (IP News). गुरुवार को एसईसीएल, जोहिला क्षेत्र के कंचन विस्तार परियोजना 2.0 मिलियन टन की पर्यावरणीय मंजूरी के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कोहका में लोक सुनवाई आयोजित हुई। हमेशा की तरह इस सुनवाई में भी पर्यावरण संबंधी मुद्दों की संख्या कम रही। अन्य मुद्दों पर ज्यादा चर्चा हुई।
लोक सुनवाई में अपर कलेक्टर जिला उमरिया अशोक ओहरी, क्षेत्रीय अधिकारी मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहडोल संजीव मेहरा शहडोल, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, एसईसीएल, जोहिला क्षेत्र हेमंत शरद पांडेय उपस्थित थे। ग्राम-करनपुरा, लहंगी, छुइहाई, धनवाही, नौसेमर, गहिराटोला, घुलघुली एवं परसेल के परियोजना से प्रभावित कृषकों एवं अन्य नागरिकों सहित गैर सरकारी संगठन, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की भी भागीदारी हुई।
कंचन परियोजना के विस्तार 0.75-2.0 MTY (2.7- MTY पीक) एवं भू-अधिग्रहण के एवज में पुनर्वास एवं पुनः स्थापन संबंधी समस्याओं एवं सवालों का निराकरण किया गया।ग्रामवासियों द्वारा अपनी समस्यायें एवं परियोजना से संबंधित विभिन्न सवालों को प्रबंधन एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखा, जिसका जबाव क्षेत्रीय महाप्रबंधक, जोहिला क्षेत्र एवं उनकी टीम द्वारा दिया गया। सभी के समस्याओं के निराकरण