कोरबा (IP News). साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने चालू वित्तीय वर्ष में सिंगल डे के कोयला उत्पादन का रिकार्ड कायम किया है। 19 मार्च को 10 लाख एक हजार 82 टन का उत्पादन किया गया। इसके पूर्व 2020 में 27 मार्च को एक दिन में 10 लाख एक हजार 675 टन का कोयला उत्पादन हुआ था। एक दिन में सर्वाधिक कोयला उत्पादन के साथ ही कोयला डिस्पैच का भी रिकार्ड बना है। 19 मार्च को ही 5 लाख 38 हजार 333 टन कोयला डिस्पैच किया गया। यहां बताना होगा कि 31 मार्च तक उत्पादन का टारेगट पूरा करने के लिए जद्दोजहद चल रही है। एसईसीएल कोल इंडिया लिमिटेड की सबसे बड़ी कोयला उत्पादर करने वाली अनुषांगिक कंपनी है।