कोरबा (आईपी न्यूज़)। कटघोरा की तबलीगी जमात की मस्जिद में ठहरे जमातियों के कारण ग्राम पंचायत चैतमा के करीब 15 परिवारों 94 सदस्यों को 28 दिनों के होम क्वारेंटाइन पर डाल दिया गया है। बताया गया है कि चैतमा के इमाम ने इन जमातियों से मुलाकात की थी। जमाती चैतमा भी गए थे। यहां बताना होगा कि इन जमातियों में एक कोरोना पॉजिटिव है। जिसका इलाज एम्स, रायपुर में चल रहा है। चैतमा के इमाम ने जमातियों से मेल- मुलाकात के बाद जिन लोगों के साथ संपर्क रखा उन्हें परिवार सहित होम क्वारेंटाइन पर रखा गया है। जानकारी के अनुसार ऐसे परिवारों की संख्या करीब 15 है। इनमें मुस्लिम सहित दूसरे समाज के परिवार भी हैं।