कोरबा (आईपी न्यूज)। शनिवार को 73 वर्ष के कोरोना पाॅजिटिव मरीज जब ठीक होकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स, रायपुर से डिस्चार्ज हुए तो चिकित्सक और स्टाॅफ ने तालियों के बीच उन्हें विदाई दी और ध्यान रखने कहा। 73 साल के बुजुर्ग मरीज कोरबा जिले के कटघोरा से हैं। जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी के रूप में वे संक्रमिक किशोर जमाती के संपर्क में सबसे पहले आए थे। यहां बताना होगा कि कोरोना के मामले में कटघोरा प्रदेश का हाॅटस्पाॅट बना हुआ है। यहां अब तक जमाती किशोर सहित कोरोना पाॅजिटिव के 27 केस मिल चुके हैं। 27 में 16 ठीक होकर घर वापसी कर चुके हैं। 11 मरीजों को इलाज एम्स में चल रहा है। सबसे खास बात यह रही है कि कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं पहुंचा। 73 साल की आयु के मरीज भी ठीक हो गए। प्रशासन के प्रयास से कटघोरा में कम्युनिटी स्प्रेड जैसी स्थिति नहीं बनी है। सभी केस एक दायरे से है। एम्स ने ट्वीट कर वीडियो किया जारी:

  • Website Designing