कोरबा (आईपी न्यूज)। सोमवार को कोरबा जिला प्रशासन के जांच दल ने फिर लगभग तीन सौ क्विंटल अवैध धान पकड़ा। कटघोरा नायब तहसीलदार शषिभूषण सोनी और गुरुदत्त पंचभाई की टीम ने भिलाईबाजार समिति क्षेत्र में दो व्यापारियों के यहां छापामार कार्यवाही करते हुये 266 क्विंटल धान की जब्ती की। इसी प्रकार नायब तहसीलदार रविषंकर राठौर के जाॅंच दल ने कटघोरा के धंवईपुर गांव में 60 कट्टा अवैध धान तथा पिक-अप वाहन को भी बरामद किया गया। बरामद किए गए धान की कीमत साढ़े छह लाख रूपये से अधिक आंकी गई है। जांच दल ने कटघोरा के ग्राम भांठाकुड़ी के व्यापारी राजकुमार राजवाड़े के किराना दुकान से 222 क्विंटल अवैध धान पकड़ा है। सर्वमंगला राइस मिल से 44 क्विंटल अवैध धान की जब्ती की गई है। कटघोरा के धंवईपुर गांव में अवैध रूप से धान का परिवहन करते हुये एक पिक-अप वाहन जब्त किया गया है। वाहन में भरा साठ कट्टा लगभग पच्चीस क्विंटल धान की भी जब्ती बनाई गई।