नई दिल्ली (IP News). कमर्शियल माइनिंग के तहत कोल ब्लाॅक्स की ई- नीलामी के पांचवे दिन ओडिशा में स्थित राधिकापुर (पूर्व) खदान ईएमआईएल माइन्स एंड मिनरल्स रिसोर्सेस लिमिटेड ने हासिल की है। झारखंड में स्थित उरमा पहाड़ीतोला कोल ब्लाॅक अरबिंदो रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के खाते में गया है। दोनों खदानों में 755.63 मिलियन टन कोयला डिपाजिट है। अब तक 17 कोल ब्लाॅक की नीलामी हो चुकी है। दो खदान की नीलामी और होनी है।
इन कंपनियों ने लगाई थी बोली:
1.राधिकापुर (पूर्व) (ओडिशा) – अडानी एंटरप्राइसेस लिमिटेड, ईएमआईएल माइन्स एंड मिनरल्स रिसोर्सेस लिमिटेड, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, नाल्को
2. उरमा पहाड़ीतोला (झारखंड) – अडानी पावर रिसोर्स लिमिटेड, आदिकॉर्प एंटरप्राइसेस प्राइवेट लिमिटेड, अरबिंदो रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, इंडिया कोक एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड, जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, वैलस्पन स्टील लिमिटेड