कोरबा (आईपी न्यूज़)। बुधवार को कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनियों की विभिन्न परियोजनाओं में कमर्शियल माइनिंग के विरूद्ध धरना प्रदर्शन हुआ। केंद्र सरकार के इस फैसले की मुख़ालफ़त करने देश के प्रमुख श्रमिक संगठनों एचएमएस, बीएमएस, इंटक, सीटू, एटक द्वारा एक मंच पर आकर आवाज़ बुलंद की जा रही है।
10 जून को एसईसीएल, बीसीसीएल, डब्ल्यूसीएल, एनसीएल, सीसीएल, ईसीएल, एससीसीएल, एमसीएल की खदानों तथा सीएमपीडीआई के कार्यालयों के समक्ष श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा ने धरना प्रदर्शन किया। कमर्शियल माइनिंग, कोयला उद्योग का निजीकरण, लीज स्थानांतरण, श्रम कानूनों में संशोधन के विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया।
आंदोलन 11 जून को भी होगा। गुरुवार को काला दिवस मनाया जाएगा। देखें अलग – अलग कोल परियोजनाओं में विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें :