नई दिल्ली (IP News). सोमवार को कमर्शियल माइनिंग के तहत कोल ब्लाक की ई नीलामी के सातवें और अंतिम दिन छत्तीसगढ़ में स्थित गरे पालमा 4/7 के लिए बोली लगाई गई। अडानी, बालको, जिंदल जैसी बड़ी कंपनियों को मात देते हुए सारदा एनर्जी एंड मिनरल लिमिटेड ने इस खदान को प्राप्त किया है। गरे पालमा IV/7 में 234.205 मिलियन टन कोयले का भंडार है। इसी के साथ ही ई कमर्शियल माइनिंग के तहत ई नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो गई। कोयला मंत्रालय द्वारा नियुक्त नामांकित प्राधिकारी द्वारा 11 नवम्बर को सूची केन्द्र सरकार को सौंप दी जाएगी।
इन कंपनियों ने लगाई थी बोली:
गरे पालमा 4/7 (छत्तीसगढ़) – अडानी एंटरप्राइसेस लिमिटेड, भारत एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड, डीबी पावर लिमिटेड, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जिंदल पावर लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड, न्यूवोको विस्तास कार्पोरेशन लिमिटेड, सारदा एनर्जी एंड मिनरल लिमिटेड
38 में 19 कोल ब्लाॅक की हो सकी नीलामी, देखें कौन सी खदान किस कंपनी को मिली :
कोयला मंत्रालय ने 38 कोल ब्लाॅक नीलामी के लिए सूचीबद्ध किए थे। इनमें 23 कोल ब्लाॅक के लिए 76 बोलियां लगाई थी। तकनीकी परीक्षण के बाद अंतिम रूप से 19 कोल ब्लाॅक ई नीलामी के लिए चयनित हुए। कोयल मंत्रालय के अनुसार सभी खदानों के लिए प्रतिस्पर्धा की स्थिति निर्मित हुई।
1.चकला (झारखण्ड) – हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड
2. मार्की मंगली-2 (महाराष्ट्र) – याजदानी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड
3. राधिकापुर पश्चिम (ओडिशा) – वेदांता लिमिटेड
4. तकली-जेना-बेलोरा (उत्तर) और तकली-जेना-बेलोरा (दक्षिण) (महाराष्ट्र) – अरबिंदो रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड
5. उरतन (मध्यप्रदेश) – जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड
6. बंधा (मध्यप्रदेश) – ईएमआईएल माइन्स एंड मिनरल्स रिसोर्सेस लिमिटेड
7. ब्रह्मदीहा (झारखण्ड) – आंध्र प्रदेश खनिज विकास निगम लिमिटेड
8. धीरौली (मध्यप्रदेश) – स्ट्राटाटेक मिनरल रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड
9. साहपुर (पश्चिम) (मध्यप्रदेश) – सारदा एनर्जी एंड मिनरल लिमिटेड
10-11. गोतीतोरिया (पूर्व) और गोतीतोरिया (पश्चिम) (मध्यप्रदेश) – बोल्डर स्टोन मार्ट प्राइवेट लिमिटेड
12. उरतन उत्तर (मध्यप्रदेश) – जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड
13. गरे पालमा IV/1 (छत्तीसगढ़) – जिंदल पावर लिमिटेड
14. राजहारा उत्तर (केन्द्रीय और पूर्वी) (झारखंड) – फेयरमाइन कार्बन प्राइवेट लिमिटेड
15. साहपुर (पूर्व) (मध्यप्रदेश) – चौगुले एंड कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड
16. उरमा पहाड़ीतोला (झारखंड) – अरबिंदो रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड
17. राधिकापुर (पूर्व) (ओडिशा) – ईएमआईएल माइन्स एंड मिनरल्स रिसोर्सेस लिमिटेड
18. गोंदुलपाड़ा (झारखंड) – अडानी एंटरप्राइसेस लिमिटेड
19. गरे पालमा IV/7 (छत्तीसगढ़) – सारदा एनर्जी एंड मिनरल लिमिटेड