नई दिल्ली (IP News). कमर्शियल माइनिंग के तहत चयनित 38 में 23 कोल ब्लॉक के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं।
कोयला मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 46 कंपनियों ने 23 कोल ब्लॉक के लिए रूचि दिखाई है। 82 ऑफलाइन / भौतिक बोलियां प्राप्त हुई हैं। 20 कोयला खदान के लिए 2 या इससे अधिक बोलियां मिली हैं। 38 कोल ब्लॉक के लिए बोलियां जमा करने की आज अंतिम तारीख थी। 30 सितंबर से नीलामी की प्रकिया शुरू हो जाएगी।
कोयला मंत्रालय ने सीएम (एसपी) अधिनियम 2015 के अंतर्गत नीलामी के 11वें भाग और एमएमडीआर अधिनियम 1957 के अंतर्गत नीलामी के पहले भाग के लिए 18 जून, 2020 को 38 कोयला खदानों में वाणिज्यिक खनन हेतु नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत की थी। इधर, कोल ब्लॉक की नीलामी के खिलाफ कोयला उद्योग के श्रमिक संगठनों का 30 सितंबर से चरणबद्ध आंदोलन भी शुरू हो जाएगा। 30 को नीलामी निरस्त करने सहित 12 सूत्रीय मांग पत्र कोल प्रबंधन को सौंपा जाएगा।