कोरबा (IP News). ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के राजमहल एरिया में हडताल के दूसरे दिन भी जीरो प्रोडक्शन और डिस्पेच की स्थिति बनी हुई है। शुक्रवार को महागामा गोड्डा से कांग्रेस विधायक दीपिका सिंह हड़तालियों के बीच पहुंची। दीपिका ने कहा कि किसी भी स्थिति में कोयला उद्योग का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा। केन्द्र सरकार ने निर्णय थोपने का प्रयास किया तो हमारी लाशों को पार करना होगा। विधायक ने क्षेत्र के सांसद को भी आडे़ हाथों लिया और कहा कि वे निजीकरण के पक्षधर हैं। सांसद केवल अडाणी व अंबानी की बात करते हैं।

 

  • Website Designing