कोरबा ((IP News). शनिवार की छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोरोना के 12 मरीजों की पहचान हुई। सभी मरीज राज्य से बाहर से लौटे हैं। इनमें वे तीन छात्र भी शामिल हैं, जो किर्गीज़स्तान से कोरबा लौटे हैं। इनके अलावा कर्नाटक के गुलबर्गा से लौटे तीन, दिल्ली और तिरुपति से आए एक-एक तथा तमिलनाडु से कोरबा लौटे हैं। चार प्रवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 8 पुरुष व 4 महिलाएं शामिल हैं।

सभी पहले से थे क्वॉरंटाइन सेंटर्स में थे।
सभी को इलाज के लिए कोरबा के कोविड अस्पताल भेजा जा रहा है। जटगा हाई स्कूल और होटल ग्रीन पार्क एरिया को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया जाएगा। सभी पॉजिटिव यहां रुके हुए थे। अब तक कोरबा ज़िले में कुल 393 क़ोरोना संक्रमित- 393 मरीज मिले हैं। इलाज के बाद 341ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या 52 है।

  • Website Designing