कोरबा (आईपी न्यूज)। एसईसीएल अन्तर क्षेत्रीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ रंजन पीशाह, क्षेत्रीय महाप्रधक, कुसमुण्डा क्षेत्र के मुख्य आतिथ्य में जेआरसी ग्राउण्ड, विकास नगर, कुसमुण्डा में गरिमामय वातावरण में हुआ। इसअवसर पर एस एम झा, महाप्रबंधक (खनन), नितिन फिलिप, महाप्रबंधक (संचालन), पी रामाराव, महाप्रबंधक (उत्खनन), एस थंगराजु, स्टाफ अधिकारी (सिविल), एसके श्रीवास्तव, स्टाफ अधिकारी (सामग्री प्रबंधन), डीएन शुक्ला, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक, प्रमोद कुमार जैन, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, एन के पोथाल, वरिष्ठ प्रबंधक (खनन), क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति, क्षेत्रीय कल्याण समिति, क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के सदस्यगण, एससीध्एसटीध्ओबीसी कौन्सिल, सिस्टा, इनमोसा और श्रमिक संगठनों के पदाधिकारीगण, विभिन्न क्षेत्रों से शिरकत कर रहीं प्रतियोगी टीमों के खिलाड़ीगण, अधिकारी और कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
प्रमोद कुमार जैन, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक ने स्वागत भाषण किया। क्षेत्र के वरिष्ठ खिलाड़ी राजेश्वर सिंह ने प्रतियोगी खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण कराया। मुख्य अतिथि रंजन पी शाह ने संबोधित करते हुए सभी टीमों की हौसला अफजाई की और विश्वास जताया कि सभी टीमें उत्कृष्ट खेल-कौशल का परिचय देते हुए नम्बर वन पर आने का प्रयास करेंगी। इस प्रतियोगिता से एसईसीएल की जो टीम निखर कर आएगी वह अन्तर कम्पनी व्हालीबॉल प्रतियोगिता में कम्पनी का नाम रौशन करेगी। उन्होंने खेल-कूद एवं सांस्कृतिक समिति क्षेत्र के खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि ने आप लोगों ने कड़ी मेहनत कर के जो मैदान तैयार किया है वह उत्कृष्ट है और यह अन्तर कम्पनी प्रतियोगिता के आयोजन के लायक बन पड़ा है।
मुख्य अतिथि शाह एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शांति और सद्भावना के प्रतीकस्वरूप गुब्बारों का उन्मोचन किया गया। तत्पश्चात उन्होंने प्रतियोगी टीमों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन मैच रायगढ़ क्षेत्र और सीईडब्ल्यूएस, गेवरा के बीच खेला गया जिसमें रायगढ़ क्षेत्र ने 2-1 से जीत हसिल की। कार्यक्रम का संचालन कामेश्वर पाण्डेय, वरिष्ठ अनुवादक (राजभाषा) द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता में एसईसीएल के सोलह क्षेत्रें की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता लीग-कम नॉक आउट आधार पर खेली जाएगी। समापन समारोह 31 दिसम्बर को अपराह्न 03.00 बजे डॉ. आर एस झा, निदेशक (कार्मिक) के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। निर्णायकों के रूप में राजेश्वर सिंह, जयराम सिंह, प्रमोद सिंह, नेशनल रेफरी, रमेश सिंह, खुशाल सिंह और एस एन दासगुप्ता, स्टेट रेफरी एवं व्यवस्थापक के रूप में रामलाल कुजूर, खेल-कूद संगठक और खेल-कूद एवं सांस्कृतिक समिति के सदस्य प्रमोद स्वर्णकार, अजय उपाध्याय, गजानन यादव, निरंजन सिंह, लक्ष्मण सिंह अपना अमूल्य योगदान कर रहे हैं।

  • Website Designing