नई दिल्ली। सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी ने कूड़े से बिजली बनाने के लिये पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के साथ एक संयुक्त उपक्रम स्थापित की है। कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। एनटीपीसी ने शेयर बाजारों को बताया कि एनटीपीसी लिमिटेड ने ईडीएमसी के साथ मिलकर एनटीपीसी ईडीएमसी वेस्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड गठित की है। इसमें एनटीपीसी की 74 प्रतिशत और ईडीएमसी की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी ने कहा कि संयुक्त उपक्रम कूड़े से बिजली तैयार करेगा। सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी ने इस तरह शहरी कचरे को ईंधन बना कर बिजली तैयार करने में कवास, वाराणसी, इंदौर और मोहाली के नगर निगमों के साथ सहयोग का समझौता किया है।

  • Website Designing