कोरबा (आईपी न्यूज़)। लॉकडाउन के दौरान फंसे मजदूरों की समस्याओं, कोल इंडिया में कामर्शियल माइनिंग का फैसला वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर केंद्र के विरूद्ध 22 मई को देश व्यापी आंदोलन होगा। यह आंदोलन सयुंक्त मोर्चा के बैनर तले किया जाएगा। इस मोर्चा में सीटू, एटक, एचएमएस, इंटक, एक्टू आदि श्रमिक संगठन शामिल हैं। छत्तीसगढ़ के सीटू के श्रमिक नेता वीएम मनोहर ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए केंद्र सरकार की जन व श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। देखें क्या हैं मांगें :