इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन रिफॉर्म के जरिए पावर सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा रिफॉर्म होने जा रहा है। कंज्यूमर अब किंग होगा। इसके अलावा अगले वित्त वर्ष में पावर सेक्टर की कुछ कंपनियों के मर्जर के साथ सरकार हिस्सेदारी भी बेच सकती है।

ऊर्जा मंत्री आर के सिंह का कहना है कि इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में रिफॉर्म होने जा रहा है। मौजूदा कंपनियां अपना काम करती रहेंगी। नई कंपनियों को सेक्टर में आने का रास्ता खुलेगा। कंपनियों को अब लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं है। कोई भी कंपनी रजिस्ट्रेशन करा कर बिजली बेच सकती है। उन्होंने बताया कि टैरिफ की अधिकतम सीलिंग स्टेट रेगुलेटर तय करेगा। कंपनियां सीलिंग से कम टैरिफ पर बिजली दे सकती हैं।

उन्होंने आगे कहा कि FY22 में पावर सेक्टर की कुछ कंपनियों का मर्जर संभव है। सरकार कुछ कंपनियों में हिस्सा भी बेच सकती है।

  • Website Designing