कोरबा (IP News). श्रमिक संगठन सीटू ने नए कृषि कानूनों को वापस लेने, लेबर कोड में बदलाव, पब्लिक सेक्टर्स का निजीकरण रोकने सहित अन्य मांगो को लेकर एक लाख से ज्यादा कार्यस्थलों पर 30 दिसम्बर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सीटू के महासचिव तपन सेन ने इस आशय की घोषणा की है। 7 व 8 जनवरी को देेशभर में जिला मुख्यालयों पर कलेक्टोरेट का घेराव एवं जेल भरो आंदोलन भी होगा।