कोरबा (IP News). भारतीय मजदूर संघ ने केन्द्र सरकार की विनिवेश, निजीकरण और विमुद्रीकरण नीतियों के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। हैदराबाद में 25 एवं 26 फरवरी को आयोजित हुई दो दिवसीय विशेष बैठक में इन नीतियों की मुखालफत करने चरणबद्ध कार्य योजना तैयार की गई है। बैठक में बीएमएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचजे पंड ्या, महामंत्री बिनय कुमार सिन्हा, संगठन सचिव बी सुरेन्द्रम सहित वित्तीय सेवाओं, इंजीनियरिंग, कोयला, गैर कोयला, इस्पात, शिपयार्ड, हवाई अड्डों, बिजली, दूरसंचार, तेल, रक्षा, रेलवे आदि क्षेत्रों से 40 वरिष्ठ स्तर के पदाधिकारी, सदस्य सम्मिलित हुए।
चरणबद्ध कार्यक्रम:
- उद्योगवार सम्मेलन: 15 मार्च से 14 अप्रेल
- इकाई स्तरीय कार्यशाला: मई
- जागरूकता अभियान: 14 जून से 20 जून
- इकाई स्तरीय धरना प्रदर्शन: 15 जुलाई
- राज्य स्तरीय सम्मेलन: 20 सितम्बर से 30 सितम्बर
- पब्लिक सेक्टर मुख्यालयों के समक्ष धरना प्रदर्शन: 23 नवम्बर