कोरबा (आईपी न्यूज)। केन्द्र सरकार के पास अपनी ही कंपनियोें के कामकाज के आंकड़े नहीं है। गुरुवार को संसद में इसका नजारा देखने को मिला। सांसद नव कुमार सरनिया ने जानकारी मांगी थी कि देश् के सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) द्वारा तीन वर्षों के दौरान कारपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अतंगर्त कितनी राशि व्यय की गई और किन- किन क्षेत्रों में इसका उपयोग किया गया। साथ ही यह पूछा गया था कि किन संस्थाओं को सीएसाअर निधि जारी की गई। सांसद ने तीन वर्षों के दौरान सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा कितने विज्ञापन किन- किन समाचार पत्रों में जारी किए गए। केन्द्रीय विद्युत और नवीन एवं नवकिरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह ने कहा कि मांगी गई जानकारी एकत्र की जा रही है। जानकारी आते ही इसे संदन पटल पर रख दिया जाएगा। यहां बताना होगा कि संसद सत्र के लिए सांसदों द्वारा पूर्व से प्रश्न लगाए जाते हैं। इन प्रश्नों का लिखित जवाब तैयार करना होता है।

  • Website Designing