नई दिल्ली। केन्द्र सरकार राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर्स (RCFL) में अपनी 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार निवेश और लोक परिसंपत्ति विभाग ने मर्चेन्ट बैंकर और कानूनी कंपनियो से बोलियां मंगवाई गई है। 28 व 29 जनवरी तक बोलियां जमा की जाएंगी।
यहां बताना होगा कि राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर्स में केन्द्र सरकार की 75 फीसदी की हिस्सेदारी है।