कोरबा (आईपी न्यूज)। जिला प्रशासन की टीम ने कई कोचियों और संदिग्ध व्यापारियों के यहां छापामार कार्रवाई की है। कलेक्टर किरण कौशल ने धान के अवैध भंडारण और परिवहन पर कार्रवाई के लिए खाद्य, राजस्व, कृषि और मंडी अधिकारियों की टीम गठित की है। धान की कालाबाजारी रोकने के लिए जिला प्रशासन की जांच टीमों ने धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी हैं। जांच दलों ने पिछले दो दिनो में पाली, उरगा, भैसमा, लबेद और कुदुरमाल के संदिग्ध कोचियों तथा व्यापारियों के यहां दबिश देकर 150 क्विंटल से अधिक अवैध धान जब्त किया गया है। इसके अलावा पाली में 14 क्विंटल अवैध धान परिवहन करते एक वाहन को भी जब्त किया गया है। जांच दलों ने इन व्यापारियों के विरुद्ध चार प्रकरण भी दर्ज किए हैं। पाली में व्यापारी सुरेश अग्रवाल के यहां दबिश देकर 125 क्विंटल अवैध धान जप्त किया गया। पाली के ही व्यापारी पंकज अग्रवाल के एक वाहन को 14 क्विंटल अवैध धान परिवहन करते पकड़ा गया। दल ने लबेद के निर्मल माली के यहां जांच के दौरान पांच क्विंटल और भैसमा के जायसवाल किराना स्टोर्स से छह क्विंटल 80 किलो अवैध धान जप्त किया है। धान खरीदी शुरू होने से पहले प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध धान की खरीदी और भण्डारण, परिवहन करने वाले कोचियांे और व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रभारी खाद्य अधिकारी अजय उरांव ने बताया यह कार्रवाई जारी रहेगी।
कलेक्टर ने कहा, मुख्यमंत्री के आदेश पर कार्रवाई
कलेक्टर ने बताया है कि किसानों से कम दाम पर धान खरीदकर अवैध जमाखोरी कर उसे 2500 रुपए क्विंटल में बेच किसानांे को नुकसान पहुंचाने वाले कोचियों के खिलाफ करवाई के निर्देश राज्य शासन ने दिए हैं। प्रदेश सरकार 1 दिसंबर से धान खरीदने की तैयारी कर चुकी है और 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की जानी है। कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश मुताबिक धान के अवैध भंडारण करने वालों पर नजर रखने और उन पर कार्रवाई करने के लिए तहसीलवार टीमें बनाई गई है तथा अवैध धान के भंडारण तथा परिवहन पर करवाई की जा रही है।