कोरबा (आईपी न्यूज़)। राजस्थान का कोटा शहर, जहां पूरे देश से छात्र, युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग लेने पहुंचते हैं। कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों से आए छात्रों की बड़ी संख्या यहां मौजूद है, जो घरों को जाना चाहते हैं। उत्तरप्रदेश सरकार ने बसें भेज अपने राज्यों के छात्रों को वापस लाने का काम शुरू किया है। इधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इसकी पहल शुरू कर दी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन जयसिंह अग्रवाल कोरबा जिले से कोटा गए छात्रों की जानकारी एकत्र करवा रहे हैं। इसके लिए लोगों से कहा गया है कि वे जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दें, ताकि कोटा से छात्रों को घर लाने की व्यवस्था की जा सके। कोरबा, भिलाई, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग जैसे शहरों से कोचिंग के लिए छात्र कोटा कहीं अधिक पहुंचते हैं।