कोरबा (आईपी न्यूज)। मुख्यमंत्री भूपेश की पहल पर राजधानी रायपुर से 75 बसों का काफिला एंबुलेंस और प्रभारी अधिकारियों के साथ राजस्थान के कोटा के लिए रवाना हो गया है। राजस्थान के कोचिंग हब कोटा में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से कोचिंग करने गये विद्यार्थियों को इन बसों से वापस लाया जायेगा। कोरबा जिले के 141 विद्यार्थी भी कोटा से इन्हीं बसों से वापस छत्तीसगढ़ लौटेंगे। ये सभी विद्यार्थी कोरोना संक्रमण के कारण देश में लागू लाॅकडाउन से कोटा में ही फंस गये हैं। हालाकि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राजस्थान सरकार से स्वयं बात कर छत्तीसगढ़ के इन सभी विद्यार्थियों के खान-पान, आवास और मेडिकल चेकअप आदि की पूरी व्यवस्था करने का आग्रह किया था और राजस्थान सरकार ने भी इन विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं देने का आश्वासन मुख्यमंत्री को दिया था। राज्य शासन ने इसके बाद कोटा में फंसे सभी विद्यार्थियों को वापस छत्तीसगढ़ लाने का फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल के इस फेसले के बाद कोरबा जिले के 141 परिवारों में अपने बच्चों के वापस घर लौटने की उम्मीद जागी है। इसके लिए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी प्रयासरत थे। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने जिले के कोटा में पढ़ रहे विद्यार्थियों की जानकारी एकत्रित करने का काम जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरबा विकासखंड के 51, कटघोरा विकासखंड के 78, करतला विकासखंड के तीन और पाली विकासखंड के सात विद्यार्थी वर्तमान में कोटा के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। विद्यार्थियों के परिजनों ने कोरोना संक्रमण के कारण हुए देश व्यापी लाॅक डाउन में कोटा में फंसे अपने बच्चों को वापस लाने की गुहार प्रशासन से लगाई थी। अव इन सभी परिवारों के बच्चे जल्द ही अपने घर सुरक्षित लौट आयेंगे।