कोरबा (IP News). शनिवार को कोयला उद्योग के संयुक्त मोर्चा ने 18 अगस्त की हड़ताल का नोटिस कोयला मंत्रालय के सचिव के नाम सौंपा गया। यह नोटिस कोल इंडिया लिमिटेड की सभी अनुषांगिक कंपनियों के सीएमडी और परियोजनाओं के महाप्रबंधक के जरिए प्रेषित किया गया। नोटिस में हड़ताल के छह मुद्दे शामिल हैं। इसमें सबसे प्रमुख कमर्शियल माइनिंग हेतु प्रस्तावित नीलामी को रद्द किए जाने की मांग है। कहा जा रहा है कि 18 अगस्त की हड़ताल के बाद भी कमर्शियल माइनिंग को लेकर सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो इसी दिन फिर से तीन दिनों की हड़ताल का नोटिस थमाया जाएगा।
यहां बताना होगा कि 2 से 4 जुलाई तक कमर्शियल माइनिंग का निर्णय वापस लेने की प्रमुख मांग को लेकर कोयला उद्योग में हड़ताल हुई थी, जिसे जबरदस्त सफलता मिली थी। इसके बावजूद कोयला मंत्रालय ने कोल ब्लाॅक की नीलामी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। तीन दिवसीय हड़ताल के पहले वार्ता भी हुई थी, लेकिन कमर्शियल माइनिंग को लेकर सरकार पीछे हटने तैयार नहीं थी। इधर, कोयला मंत्रालय का रवैया बता रहा है कि किसी भी स्थिति में कमर्शियल माइनिंग का निर्णय वापस नहीं लिया जाएगा। 18 अगस्त की हड़ताल के पहले कोयला मंत्रालय वार्ता की पहल करता है या नहीं देखना होगा।