कोरबा (IP News). वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) को लागू होगी। कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने 18 अगस्त को कोल सेक्रेटरी को वीआरएस को स्वीकृति प्रदान करने पत्र भेजा है। इसमें सरप्लस मैन पावर का उल्लेख भी। माना जा रहा है डब्ल्यूसीएल में नॉन एग्जीक्यूटिव के लिए वीआरएस को जल्द ही लागू कर दिया जाएगा। मैन पावर कम करने के लिए दूसरी अनुषांगिक कंपनियों में भी वीआरएस लागू किया जा सकता है।

डब्ल्यूसीएल में 1 अप्रैल, 2020 की स्थिति में कुल अधिकारी और कर्मचारियों की संख्या 40 हजार 401 है। इसमें नॉन एग्जीक्यूटिव 38 हजार 187 हैं। पूरे कोल इंडिया लिमिटेड में नॉन एग्जीक्यूटिव की संख्या 2 लाख 56 हजार से अधिक है।

  • Website Designing