नई दिल्ली (आईपी न्यूज)। कोल इंडिया लिमिटेड ने बीते छह वित्तीय वर्ष में 2.03 लाख करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है। 2018-19 में रेवन्यू के रूप में 44.826.43 करोड़ रुपए मिले थे। जबकि 2017-18 में 44046.57 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त किया गया था। लोकसभा में कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि 2013-14 से 2018-19 तक की अवधि में 3876.16 मिलियन टन कोयला उत्पादन हुआ। बीते वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक 728.718 मिलियन टन उत्पादन का रिकार्ड दर्ज किया गया।