कोरबा (आईपी न्यूज)। बुधवार को कोलकाता में ‘ग्रीन माइनिंगः द वे फॉरवर्ड‘ विषय पर आधारित 8वीं एशियाई खनन कांग्रेस की शुरुआत हुई। केन्द्रीय कोयला, खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने इस आयोजन का शुभारंभ किया। कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमेन अनिल कुमार झा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि सम्मेलन का विषय ‘ग्रीन माइनिंगः द वे फॉरवर्ड‘ आज के लिहाज से बेहद उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि सीआईएल हमेशा अपने खनन कार्यों को स्थायी रखने का प्रयास करता है और यह उसके मिशन और नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। कोयला, खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने 8वीं एशियाई खनन कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि भारत लगातार खुद को एक अनूठी विकास कहानी में बदल रहा है, जिसके परिणामस्वरूप ऊर्जा की मांग में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि वैश्विक पर्यावरणीय चिंताओं के मद्देनजर प्राकृतिक संसाधनों की निकासी के लिए हरित खनन तकनीकें ही एकमात्र रास्ता है।