नई दिल्ली (आईपी न्यूज)। कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि देश में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कोयला भंडार के भरपूर दोहन करने के लिए जरूरी है कि राज्य सरकारें कोयला उत्पादन बढ़ाने में आ रही सभी अड़चनों को दूर करें। इससे उनकी कोयला आयात पर निर्भरता कम होने के साथ-साथ उन्हें विभिन्न मदों में कई लाख करोड़ रुपए का राजस्व भी मिलेगा। राज्यसभा में श्री जोशी ने कहा कि मैंने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं केंद्रीय बिजली मंत्री को पत्र लिखकर गुजारिश की है कि एनटीपीसी सहित सभी बिजली कंपनियां कोयला आयात न कर घरेलू कोयले से बिजली बनाएं। घरेलू कोयले की भरपूर सप्लाई के चलते आज देश के बिजली घरों के पास 23 दिनों का रिकार्ड कोयला स्टॉक है।

  • Website Designing