कोरबा (आईपी न्यूज)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में विदेश से आए दो लोगों को होम आइसोलेट किया गया था, लेकिन बगैर किसी रोकटोक के बाहर घुम रहे थे और लोगों से मेल मुलाकात कर रहे थे। टीपी नगर के लालूराम कॉलोनी निवासी वरुण लांबा पिता राजेश लांबा 35 वर्ष जो इंडोनेशिया भ्रमण के बाद 8 मार्च को कोरबा लौटा है तथा सीएसईबी कॉलोनी कोरबा पूर्व निवासी किशोर महंत पिता आरती दास महंत 21 वर्ष जो जॉर्जिया की यात्रा कर 17 मार्च को कोरबा लौटा है, इन्हें भी होम आइसोलेट कर बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया था। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश शर्मा ने बताया कि इन दोनों के बारे में घर से बाहर घूमने की शिकायत मिल रही थी जिसकी तस्दीक की गई जो सही मिली। उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में इन दोनों के विरुद्ध कोतवाली थाना में अलग-अलग अपराध भादवि की धारा 188, 269, 270, 271 के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। दरअसल होम आइसोलेट किए गए अथवा होम क्वारेंटाइन रखे गए लोगों की निगरानी नहीं हो पा रही है। इसके अभाव में ऐसे लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं।