कोरबा (आईपी न्यूज)। भाजपा को बगावत और भीतरघात का डर सताने लग गया है। नगरीय निकाय चुनाव के टिकट बंटवारें के बाद पार्टी को कार्यकर्ताओं की नराजगी का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए कोरबा जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक चावलानी ने मीडिया प्रभारी के माध्यम से एक चेतवानी भरा बयान जारी किया है। उन्होंने पार्टी के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि वे पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों को विजय दिलाने के लिए जिम्मेदारी लें और उनकी जीत सुनिश्चित करें। साथ ही जिला अध्यक्ष श्री चावलानी ने चेतावनी भी दी है कि जो भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता निर्दलीय चुनाव लड़ता है या फिर पार्टी के खिलाफ काम करेगा उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।