कोरबा (आईपी न्यूज़)। कोरबा जिले के हॉटस्पॉट रहे एरिया में एक 23 वर्षीय युवती के कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया है। जिले में एक प्रवासी श्रमिक कि भी कोरोना मरीज के रूप में पहचान हुई है।
कटघोरा नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 10 में निवास करने वाली युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद फिर से चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं। इस कंटेंटमेंट एरिया में कोरोना के 28 मरीज मिल चुके हैं। जिले में अब तक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 53 पर पहुंच गया है।