कोरबा (IP News). शुक्रवार को जिला स्तरीय एजुकेशन क्रिकेट कप स्पर्धा का आगाज हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद ने जिला शिक्षा विभाग की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी समन्वय बेहतर बनता है, जिससे कार्य की गुणवत्ता बढ़ जाती है।
जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में 12 विभागीय टीमों की भागीदारी हो रही है। शासकीय पीजी कालेज के खेल मैदान पर शुरू हुए टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में महापौर श्री प्रसाद ने कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पहल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेन ने कोरबा को खेल अकादमी की सौगात दी है। अकादमी के शुरू हो जाने पर खेल और खिलाड़ियों का लाभ मिलेगा। खेल प्रतिभाएं सामने आएंगी और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। जिले के सरकारी विद्यालय भवनों के उन्नयन का कार्य भी राजस्व मंत्री की पहल पर शुरू किया जा रहा है। आने वाले समय में सरकारी स्कूल निजी पब्लिक स्कूलों के समक्ष खड़े होंगे।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित नगर पालिक निगम के सभापति श्यामसुंदर सोनी ने कहा कि जिले में शिक्षा का स्तर ऊपर उठा है। इस तरह के खेल आयोजनों से शिक्षकों और कार्यलयीन कर्मियों को प्रोत्साहन मिलता है। जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय ने भी अपना संबोधन दिया। पार्षद पालूराम साहू, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख, बीईओ कोरबा संजय अग्रवाल, बीईओ करतला संदीप पांडेय भी अतिथि के रूप में मंचासीन थे। महापौर श्री प्रसाद और सभापति श्री सोनी ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर जिला स्तरीय एजुकेशन क्रिकेट कप की शुरुआत कराई। सामारोह का संचालन प्यारेलाल चौधरी ने किया। इस दौरान जिला खेल अधिकारी आरके साहू, जिला क्रीड़ा अधिकारी आरके पांडेय, राजेश पांडेय, रामकपूर कुर्रे आदि उपस्थित थे। स्पर्धा में पांचो विकासखंड से दो- दो तथा जिला शिक्षा कार्यालय की दो टीम शिरकत कर रही हैं। टीमों में शासकीय विद्यालयों के शिक्षक और कार्यलयीन कर्मी तथा अधिकारीगण सम्मिलित हैं।
पहले दिन करतला ए, पोड़ी ए एवं डीईओ ए टीम ने जीते मैच
जिला स्तरीय एजुकेशन क्रिकेट कप स्पर्धा के पहले दिवस तीन मुकाबले खेले गए। पहल मैच कोरबा ए बनाम करतला ए हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोरबा ए ने पंाच विकेट के नुकसान पर 101 रनों का लक्ष्य दिया। करतला ए के ओपनर बैट्समेन प्रभात एवं अशरफ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अशरफ ने 17 गेंदों पर 28 और प्रभात ने 37 रनों की पारी खेली। मैन आॅफ द मैच प्रभात बने। प्रभात ने दो विकेट भी चटकाए थे।
दूसरा मुकाबला पोड़ी ए और कटघोरा ए के मध्य हुआ। पोड़ी ए ने 23 रनों से यह मैच जीता। पोड़ी ए के देवेन्द्र साहू मैन आफ द मैच रहे। देवेन्द्र ने 33 रनों की पारी खेली थी। पहले दिन का अंतिम मैच डीईओ ए तथा पोड़ी बी के बीच खेला गया। पोड़ी बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बनाए। डीईओ ए के ओपनर आशुतोष एवं गुरुशरण ने 5 ओवर में ही 10 विकेट से यह मैच जीता दिया। डीईओ ए के खिलाड़ी टिकेश्वर ने 2 ओवर में मात्र 5 रन देकर पांच विकेट चटकाते हुए मैन आफ द मैच का खिताब हासिल किया।
शनिवार के मैच
शनिवार को दूसरे दिवस की प्रातः 9.30 बजे पहला मैच कोरबा बी एवं करतला बी के मध्य खेला जाएगा। दोपहर 12 बजे पोड़ी बी व कटघोरा बी के बीच मैच होगा। तीसरा मुकाबला तीन बजे डीईओ बी एवं पोड़ी ए के मध्य खेला जाएगा