कोरबा (आईपी न्यूज)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले केंदई रेंज के ग्राम पंचायत कुल्हरीया के बनखेतापारा में एक हाथी दलदल में फंस गया। हाथी को बाहर निकालने पहले स्थानीय ग्रामीणों ने कोशिश की। बाद में फारेस्ट की टीम जेसबी के साथ रेस्क्यू करने पहुंची। काफी मशक्कत के बाद भी हाथी को दलदल से बाहर नहीं निकाला जा सका। देखेें रेस्क्यू की तस्वीरें: