कोरबा (आईपी न्यूज)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा में मंगलवार को एक पुरुष और एक महिल कोरोना पाॅजिटिव मिले थे। बताया गया है कि संक्रमित मिला पुरुष पोड़ीउपरोड़ा तहसील कार्यालय में बतौर बाबू पदस्थ है। यह जानकारी सामने आते ही कार्यालय के पूरे स्टॉफ में हड़कंप मच गया। इधर, साथ में काम करने वाले 20 कर्मचारियों को परिवार सहित होम आइसोट कर दिया गया है।
कटघोरा की पुरानी बस्ती में जामा मस्जिद क्षेत्र में रहने वाला यह लिपिक लंबे अर्से से पोड़ीउपरोड़ा तहसील कार्यालय में पदस्थ है। इस लिपिक द्वारा जन्म, मृत्यु व आय संबंधी प्रमाण पत्र तैयार करने सहित आदि कार्य किया जाता रहा था। बताया गया है कि यह बाबू बस्ती के सील होने कार्यालय पहुंच रहा था और तहसील में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को लेकर जो राहत कार्य कराए जा रहे हैं उस कार्य में जुटा हुआ था। जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल को इसका सैंपल लिया गया था। मंगलवार को इसके कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई। इसकी जानकारी मिलते ही तहसील कार्यालय पोड़ी उपरोड़ा के अधिकारियों के होश उड़ गए। शाम को ही उन कर्मियों की सूची बनाई गई। कौन सा कर्मी किस जगह पर निवासरत है। उसे वहीं होम आइसोलेट कर दिया गया है।
यहां बताना होगा कि कटघोरा में अब तक 24 पाॅजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें 4 ठीक होकर वापस हो चुके हैं। 20 का एम्स में इलाज चल रहा है।