कोरबा। कोरबा जिले में मंगलवार को 2 और 5 वर्षीय बालक व 3 वर्षीय बालिका सहित कुल 186 कोरोना संक्रमित मरीज दर्ज हुए हैं।
देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक पाली विकासखंड के वार्ड 7, पाली, ग्राम तालापार, तिवरता, मुनगाडीह, बांधाखार से कुल 24 संक्रमित एक साथ मिले हैं। कोरबा क्षेत्र के अमरैयापारा में एक ही परिवार की एक महिला सहित 5 सदस्य पॉजिटिव आए हैं। जिला अस्पताल की एक महिला व पुरुष चिकित्सक सहित 3 लोग, एसईसीएल मेन हॉस्पिटल में 2 महिला कर्मी भी संक्रमित हुए हैं। अन्य संक्रमितों में ग्राम भैसमा, दर्री, बालकोनगर,बालको आवासीय कालोनी, एमटीआई हॉस्टल, भदरापारा, रजगामार व ओमपुर, सीएसईबी कालोनी कोरबा, मुड़ापार, साडा कालोनी जमनीपाली, एचटीपीएस कालोनी दर्री, यमुना विहार एनटीपीसी टाउनशिप, केंदईखार एनटीपीसी प्लांट रोड, ग्राम लाटा जमनीपाली, कृष्णा विहार, नर्मदाविहार, कावेरी विहार एनटीपीसी, ग्राम भिलाईबाजार, आरपी नगर, बांकी बस्ती गजरा साइड, कांशी नगर कोरबा, सुभाष नगर, पथर्रीपारा, कोसाबाड़ी पोड़ीबहार, दर्री रोड कोरबा, ग्राम करतला, सेंद्रीपाली करतला, ग्राम पंचायत पहंदा, करतला महंत मोहल्ला, तिलकेजा कलमीभाठा, तुलसीनगर, चाकाबुड़ा एसीबी, पुरानी बस्ती कोरबा, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट कोहड़िया, फॉरेस्ट कालोनी कोरबा से दो वर्ष का बालक, आईआईसी कालोनी, राताखार, गोकुल नगर, दीपका, ग्राम तिवरता दीपका, सर्वमंगला रोड कोरबा, विकासनगर कुसमुण्डा, पंपहाउस, पंपहाउस कालोनी, मानिकपुर गैस गोदाम, मानिकपुर, सीतामणी चौक, बांकीमोंगरा, कटईनार, एसबीएस कालोनी, बलगी कालोनी, विकास नगर कुसमुण्डा, तुलसीनगर, ग्राम खरमोरा, साडा कालोनी बालको, चेकपोस्ट बस्ती, रविशंकर शुक्ल नगर कोरबा, ग्राम खोडरी कुसमुण्डा, ग्राम कोरकोमा कचांदी, जिला हॉस्पिटल कालोनी कोरबा, ग्राम जुनवानी भैसमा, मानिकपुर चौकी, कोतवाली परिसर कोरबा, सिंधी मोहल्ला कोरबा, पुरानी बस्ती कोरबा, ऊर्जा नगर, ग्राम सरगबुंदिया, ढोढ़ीपारा, प्रगतिनगर कालोनी, मानिकपुर यादव मोहल्ला, आजाद चौक कुसमुण्डा, आइसोलेशन वार्ड उरगा, विकासनगर कुसमुण्डा से संक्रमित मिले हैं।
जिले के दो और कोरोना संक्रमित हार गए जीवन की जंग
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा के रामपुर की हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी 22वर्षीय युवक की बिलासपुर के केयर एण्ड क्योर अस्पताल में कल रात मौत हो गई। युवक को कोरोना संक्रमित होने पर इलाज के लिए बिलासपुर के अस्पताल मे भर्ती किया गया था। आज परिजनों की सहमति से युवक का अंतिम संस्कार भी कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए जिला प्रशासन बिलासपुर की निगरानी मे बिलासपुर में ही कर दिया गया।
कोरबा जाँजगीर चम्पा जिले की सीमा पर बसे सुकरीकला गाँव निवासी 50 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति को कल तबियत बिगड़ने पर सुबह जाँजगीर के विशेष कोविड अस्पताल मे भर्ती किया गया था। मरीज़ पहले ही लकवाग्रस्त था और तबियत ख़राब होने पर अस्पताल मेन भर्ती कराया गया था। उन्हें पहले से ही हृदय रोग भी था । इलाज के दौरान मरीज़ का टेस्ट करने पर कोरोना पाजीटिव रिपोर्ट आई थी। साँस लेने में तकलीफ़ के बढ़ने पर उन्हें आईसीयू में रख इलाज किया जा रहा था जहाँ उनकी कल देर रात मृत्यु हो गई।