कोरबा (industrialpunch.com)। शुक्रवार, 25 अक्टूबर को महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने वार्ड क्र. 30 एवं वार्ड क्र. 09 में 30 लाख रूपये की लागत से निगम द्वारा स्थापित की गई स्ट्रीट लाइट्स का लोकार्पण किया। उन्होंने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण एवं स्वीच आन कर सड़क रोशनी व्यवस्था को जनता की सेवा में समर्पित किया।
नगर पालिक निगम, कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 30 दादर से मानिकपुर को जोड़ने वाले मार्ग पर 19 लाख 51 हजार रुपये की लागत से सड़क रोशनी व्यवस्था का कार्य कराया गया है। इसी प्रकार वार्ड क्र. 09 कर्रानाला मोड़ से छिंदभांठा बस्ती तक 10 लाख 51 हजार रुपये की लागत से स्ट्रीट लाइट्स स्थापित कराई गई हैं। महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण एवं स्ट्रीट लाइट का स्वीच ऑन किया। अवसर पर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने कहा कि निगम द्वारा विगत पौने 05 वर्षो के दौरान अन्य विकास व निर्माण कार्यो के साथ-साथ निगम क्षेत्र की लगभग सभी विद्युतविहीन बस्तियों, मोहल्लों, ग्रामों एवं मार्गो में बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई गई है तथा बरसों से अंधेरे में डूबी बस्तियों व मार्गो पर प्रकाश की व्यवस्था की गई है।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सीताराम चैहान, पार्षद मदनसिंह कंवर, कुसुम द्विवेदी, अर्चना उपाध्याय, अरूण यादव, निगम के सहायक अभियंता विपिन मिश्रा, अमन पटेल, रामचरण, पुरूषोत्तम, जवाहर प्रसाद, रामकरण आदि के साथ काफी संख्या में वार्डो के नागरिकगण उपस्थित थे।