कोरबा (IP News). शुक्रवार 11 सितम्बर को भारतीय मजदूर संघ द्वारा आजीविका बचाओ दिवस मनाया गया। इसी के तहत कोरबा जिला इकाई ने आईटीआई चैक से कलेक्टोरेट तक रैली निकाली और श्रमिकों की समस्याओं, प्रवासी मजदूरों की आजीविका संबंधी सहित अन्य मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। बीएमएस के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मण चन्द्रा, प्रदेश महामंत्री राधेश्याम जायसवाल ने एडीएम संजय अग्रवाल को यह ज्ञापन सौंपा। रैली में बीएमएस जिला मंत्री दिलीप यादव, टिकेश्वर राठौर, अशोक सूर्यवंशी आदि सम्मिलित हुए।
25 सूत्रीय ज्ञापन में प्रवासी मजदूरोें के लिए राहत पैकेज का ऐलान करने की मांग राज्य सरकार से की गई है। रोजगार, निजीकरण पर रोक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मी का दर्जा देना, राज्य के संविदा कर्मिया का नियमतिकरण, बेरोजगारी भत्ता, जिले की सड़कों में सुधार, एसईसीएल की खदानों में डीजल आदि चोरी पर अंकुश, आईओसीएल कुसमुंडा के ठेका श्रमिकों का नियमतिकरण सहित अन्य मांगों का उल्लेख किया गया है। बीएमएस ने बंद हो चुके बालको कैप्टीव पाॅवर प्लांट को शुरू करने तथा बालको के 49 फीसदी शेयर बिक्री नहीं करने का भी मुददा उठाया है।