कोरबा (IP News). छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है। बुधवार को कोरोना के 246 नए मरीजों की पहचान हुई। जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिले के पांचो विकासखण्ड कोरबा, कटघोरा, पाली, करतला, पोड़ी उपरोड़ा के ग्रामीण एरिया सहित निकाय क्षेत्रों में केस मिले हैं। कटाईनार कटघोरा में एक साल का एक बच्चा पाॅजिटिव आया है। इसी तरह तिकेजा में 3 साल की बच्ची, दीपका में 5 साल व नकटीखार में 7 साल का बालक की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। नगर पालिक निगम कोरबा के मुड़ापार बस्ती में 12 नए संक्रमितों की पहचान हुई। इसके अलावा परसाभाठा बालको, बालको टाउनशिप, भदरापारा बालको, रूमगरा, अमरैयापारा, पथर्रीपारा, आईटीआई रामपुर, रविशंकर नगर, दर्री रोड, पंप हाउस, पुरानी बस्ती, बस स्टैण्ड, दुरपा रोड, जेपी कालोनी, इतवारी बाजार, शिवाजी नगर सहित अन्य क्षेत्रों में मरीज मिले हैं।