कोरबा (आईपी न्यूज़)। राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र द्वारा जारी एक अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार कोरबा औद्योगिक क्षेत्र के 12 प्रतिशत निवासी अस्थमा व ब्रोंकाइटिस जैसे फेफड़ों से संबंधित रोग से पीड़ित हैं। इस वजह से यहां कोरोना संक्रमण का दुष्प्रभाव अधिक हो सकता है। इसके नियंत्रण हेतु आवश्यक कदम उठाने के लिये छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा एवं जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल को पत्र लिखा है। श्री अग्रवाल ने पत्र में प्रदूषण के नियंत्रण व स्वास्थ्यगत दिक्कतों को दूर करने का उपाय के लिए कहा है।

  • Website Designing