कोरबा (आईपी न्यूज)। मंगलवार को निगम कोरबा के महापौर, सभापति तथा पालिकाओं व नगर पंचातयों के अध्यक्ष, उपाध्यक्षों के पदभार ग्रहण समारोह में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने शब्दों के जमकर तीर चलाए। उन्होंने कबीर जी के दोहे का उल्लेख करते हुए कहा, करता था सो क्यों किया, अब करी क्यों पछताय। बोवे पेड़ बबूल का, आम कहां से खाय। फिर डा. महंत ने कहा नतीजों ने बता दिया है। मंच पर आसीन पूर्व संसदीय सचिव और भाजपा नेता श्री देवांगन की ओर मुखातिक होते हुए कहा ठीक कह रहा हूं न लखन। दरअसल विधानसभा अध्यक्ष ने अप्रत्यक्ष तरीके से भाजपा पर निशाना साधा। उनके कहने का आशय यह था कि 15 वर्षों में भाजपा सरकार ने जो गलतियां और गड़बड़ियां की विधानसभा के बाद निकाय चुनाव में हार उसी का नतीजा है।
भाषण के अंत में डा. महंत ने फिर से मंच पर बैठे भाजपा नेता लखनलाल, जोगेश लांबा और अशोक चावलानी का नाम लेते हुए कहा कि वे क्षमा याचना के साथ एक बात कहना चाहते हैं। डा. महंत ने अमर अकबर एंथोनी फिल्म के गाने अनहोनी को होनी करदे… होनी को अनहोनी… एक जगह जब जमा हो तीनों …. का जिक्र किया। गाने की अंतिम लाइन को छोड़कर उन्होंने कहा अब आप पता लगाएं कि कौन अमर है, कौन अकबर और कौन एंथोनी। गाने के इस बोल से भी उन्होंने भाजपा को ही निशाने पर लिया। इस गाने के जरिए डा. महंत ने कांगे्रस के जीत के सूत्रधारों की इशारा किया। इधर, समारोह के बाद यह चर्चा होती रही कि आखिर अमर, अकबर, एंथोनी है कौन

  • Website Designing