कोरबा (IP News). ठंड के सीजन में प्रकृति के बीच जाकर वनभोज यानी पिकनिक का सिलसिला शुरू हो जाता है। छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला प्राकृतिक तौर पर बेहद समृद्ध है। वन क्षेत्र में बड़ी संख्या पिकनिक स्पाॅट हैं। देखने में यह आता है कि लोग इन स्थानों पर पिकनिक मनाने तो जाते हैं, लेकिन वापस छोड़ जाते हैं तमाम तरह का कूड़ा करकट। यह कूड़ा करकट प्रकृति को क्षति पहुंचाने का काम करता है।
इधर, समाज में ऐसे लोग भी हैं जो प्राकृतिक स्थानों पर फैलाए जाने वाले कचरे को लेकर चिंता व्यक्त करते हैं। इनमें युवाओं की जमात भी शामिल है। बालकोनगर क्षेत्र के समीप वन क्षेत्र में फुटहामूड़ा स्थित है। यहां क्षेत्र के युवा दीपक चावड़ा, आकाश अग्रवाल, वीरू साहू, हिमांशु कुमार, प्रतीक दुबे, पार्थ मिश्रा, अथर्व कुलकर्णी, अर्पित गुप्ता, अखिलेश, विकास, प्रियेश तिवारी, सोमेश, रेहान, प्रियम, आशीष, श्रियुत, सुमित, गौरव, आकाश, अम्बर दुबे पिकनिक मनाने पहुंचे थे। युवाओं ने देखा कि पिकनिक स्पाॅट पर कचरा बिखरा पड़ा है। युवाओं ने निर्णय लिया और जुट गए स्वच्छता के कार्य में। देखते ही देखते पूरे क्षेत्र को चकाचक कर दिया। युवाओं के इस कार्य ने प्रकृति को स्वच्छ रखने का संदेश भी दिया।