कोरबा (आईपी न्यूज)। लोकसभा में सांसद ज्योत्सना महंत ने लोकसभा में कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा और रायपुर में व्याप्त प्रदूषण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य से पर्याप्त रजास्व मिलता है, लेकिन यहां के लोग प्रदूषण की जबरदस्त मार झेल रहे हैं। प्रदूषण की जवह से लोगों का जीवन संकट में आ रहा है और वे तमाम तरह के रोगों की चपेट में आ रहे हैं। सांसद ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए केन्द्र सरकार को सहयोग करना होगा। उन्होंने इसके लिए आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराने की मांग रखी। ज्योत्सना महंत ने प्रदूषण की समस्या में संज्ञान में लेने का आग्रह किया। यहां बताना होगा कि ज्योत्सना महंत संसद में जनहित के मुद्दे लगातार उठा रही हैं।