कोरबा (आईपी न्यूज)। शुक्रवार की सुबह कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी किरण कौशल ने बुधवारी बाजार, इतवारी बाजार सहित दर्री रोड, पुराना बस स्टैण्ड, सीतामणी क्षेत्र का दौरा कर कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये जिले में किये गये इंतजामों का जायजा लिया। कलेक्टर पुराना बस स्टैण्ड रोड, दर्री रोड सहित सीतामणी क्षेत्र में लगभग पांच राशन दुकानों पर पहुंची। इन दुकानों पर दुकानदारों द्वारा ग्राहकों की सोशल डिस्टेंसिंग के लिये कोई इंतजाम नहीं करने तथा भीड़ लगाकर राशन सामग्री बेचने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने तत्काल ऐसी दुकानों को बंद करा दिया। श्रीमती कौशल ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि ग्राहकों के बीच एक-एक मीटर की दूरी बनाये रखने के लिये दुकानों के सामने गोले या चैकोर खाने या लाइन खिंचवायें। दुकानों में दो से अधिक लोगों को न रखें, साथ ही ग्राहकों की भीड़ न लगने दें। उन्होंने चेताया कि सामान लेने आने वाले लोगों को एक-एक कर सामान दिया जाये। कलेक्टर ने यह भी चेतावनी दी कि ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के इंतजाम के बिना किसी भी दुकान को राशन सामग्री बेचने की अनुमति नहीं दी जायेगी और ऐसी सभी दुकानों को प्रशासन द्वारा बंद करा दिया जायेगा तथा दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी। इस दौरान जिले के पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल भी मौजूद रहे।