कोरबा (IP News). मंगलवार की सुबह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तुमान (पोड़ी उपरोड़ा) के प्राचार्य एसएस कुशवाहा (56 वर्ष) का निधन हो गया। बताया गया है सुबह 6 बजे करीब उनकी तबियत खराब हुई थी। परिवार के लोग उन्हें निवास स्थान कटघोरा से एनटीपीसी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां बता चला कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ था। एक बार सुबह 4 अटैक आया और दूसरी बार सुबह 6 बजे के आसपास। अस्पताल में इलाज के दौरान तीसरी बार अटैक आया और उन्होंने अंतिम सांस ली। वे परिवार में पत्नी, तीन पुत्रियां व एक पुत्र को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। परिवार से जुड़े लोगों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार गृह ग्राम में किया जाएगा।